रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 अप्रैल 2021 : नोखा। राज्य सरकार के आदेश के बावजूद नोखा प्रखंड में कोचिंग संस्थान बेधड़क चलाया जा रहा है सरकार के फरमान का कोई असर नहीं दिख रहा है प्रखंड के कई चौक चौराहे पर तथा नोखा नगर में दो दर्जन कोचिंग संस्थान संचालित किया जा रहा है लेकिन सरकारी आदेश को अवहेलना कर हजारो बच्चे बच्चियां को शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है दो गज की दुरी मास्क है जरुरी को अवहेलना कर कोचिंग संचालक छात्रो के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान ने कहाँ की कोचिंग संचालको पर कड़ी करवाई की जाएगी


