रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 नवम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देव पंचायत के देव मार्कण्डेय शिव मंदिर एवं सूर्य मंदिर के परिसर में छठ महापर्व के पावन अवसर पर बुधवार को भोजपुरी नाटक ” बेटी होली पराई ” नाटक का मंचन किया गया । जिस कार्यक्रम का उद्घाटन उक्त गांव के समाजसेवी गिरजानंद मिश्र ने फीता काटकर किया । कार्यक्रम का संचालन आनंद कुमार सिन्हा ने की । उसके उपरांत समाजसेवी श्री मिश्रा ने भोजपुरी नाटक पर प्रकाश डाला । साथ ही समाजसेवी ने भोजपुरी नाटक के लेखक को उनके लेखनी कला को काफी सराहा । कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री मिश्रा को कमिटी के सदस्यों द्वारा पुष्पमाला से सम्मानित किया गया । साथ ही मंचासीन अन्य गणमान्य अतिथियों का फूल मालाओं से सम्मानित किया गया । उसके उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई । तत्पश्चात नाटक में भाग लिए हुए अन्य कलाकारों ने अपनी अपनी कला कौशल को दिखाया । कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित दर्शकों एवं दूरदराज से आए हुए छठ व्रतियों ने उनकी कला कौशल को काफी सराहा । मौके पर स्थानीय मुखिया , सरपंच, समिति सदस्य एवं श्याम बाबू यादव , निर्मल कुमार सिन्हा , सुग्रीव सिंह , मंतोष मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
