रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : विभिन्न योजनाओं को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक होगी। बैठक में जिले में बेहतर कार्य करने वाली 23 बालिकाओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के तहत पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाऐगा। इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ कुमारी सुनिता ने बताया कि उक्त बैठक में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के तहत जिले के 23 बालिकाऐं को पुरस्कृत की जाऐगी, साथ ही अन्य विन्दुओं की समीक्षा होगी।

