रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के तियरा कला मध्य बिद्यालय में शनिवार को ससस्त्र सिमा बल तियरा कला के द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का उदघाटन असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया उन्होंने अभिभावकों के बीच कहा कि बेटियां देस की ताकत है इन्हें पढाने लिखाने में कोताही न करे बेटी किसी प्रकार से बोझ नही होती अगर लोगो की मानसिकता है सिर्फ बेटे के लिए तो बहु कहा से लाएंगे इस पर बिचार करे जन्म से पहले बेटी को मारना बहुत बड़ा पाप है भारत सरकार बिहार सरकार द्वारा बेटियों के लिए कई अहम कदम उठाएं है सुकन्या योजना कन्या उत्थान योजना आदि कइ योजना है जो बेटियों के विकास के लिए है आज जिस प्रकार से बेटियां पढ़ लिखकर अफसर बन रहे है उससे अभिभावक ही नही बल्कि गाँव ग्राम का भी नाम रौशन हो रहा है एसएसबी के द्वारा अभियान चलाकर सिविक एक्शन के तहत बेटियों को पढ़ाई लिखाई पर जोर दिया जाएगा बेटा बेटी में भेद भाव न करते हुए लोगो से आग्रह किया गया कि इन्हें अच्छी तरह पढ़ाये लिखाए इस मौके पर बिद्यालय के प्रधानाध्यापिका प्रतिमा दुबे तियरा खुर्द पैक्स अध्यक्ष अमित मिश्रा भाजपा के प्रखंड महामंत्री गुड्डू दुबे आशा देवी राजू यादव सहित कई लोग मौजूद थे।
