पानापुर में दिनदहाड़े ज्वैलरी दुकान से नकदी सहित लाखो के गहने की लूट ।
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 जनवरी 2022 : पानापुर(सारण) : प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार स्थित एक ज्वैलरी दुकान से सोमवार की दोपहर अज्ञात अपराधियों ने नकदी सहित लाखो रुपये मूल्य के गहने लेकर फरार हो गये ।थाना से महज तीन सौ गज की दूरी व बाजार के व्यस्तम इलाके में स्थित इस ज्वैलरी दुकान में दिनदहाड़े लूट की हुई इस घटना से हर कोई हतप्रभ रह गया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि पानापुर बाजार स्थित रोशनी ज्वैलर्स के दुकानदार एवं बकवा गांव निवासी ज्ञान कुमार यादव सोमवार की दोपहर 11 बजे अपने घर से गहनों से भरा थैला लेकर अपनी दुकान पर पहुँचे एवं दुकान खोलकर बैठे अपने भतीजे राजकुमार को थैला देकर क्षेत्र में निकल गए । करीब आधे घंटे बाद एक बाइक पर सवार दो अपराधी दुकान पर पहुँचे एवं राजकुमार से गहने खरीदने की बात कह गहने दिखाने को कहा । इसी दौरान अपराधी गहनों से भरा थैला लेकर फरार हो गए ।बताया जाता है कि दुकानदार द्वारा शोरगुल मचाये जाने के बाद बाजार के कुछ युवाओ ने बाइक से अपराधियों का कुछ दूर पीछा भी किया लेकिन अपराधी आराम से निकल भागे । घटना की जानकारी मिलते ही बाजार में अफरातफरी मच गयी।दिनदहाड़े हुई इस घटना से दुकानदारों में भय व्याप्त है । पीड़ित दुकानदार ज्ञान कुमार यादव ने बताया कि थैले में पचास हजार रुपये नकद के अलावे तीन सौ ग्राम सोने के गहने थे जिसकी कीमत लगभग 13 लाख बतायी जाती है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं मामले की छानबीन में जुटी है ।
पानापुर बाजार पर दिन-दहाड़े लूट की यह दुसरी घटना ।
पानापुर बाजार मे दिन दहाड़े लूट की यह दुसरी घटना है।सात माह पूर्व पिछले वर्ष 03 जून को पानापुर बाजार स्थित बंधन बैक से अपराधियो ने करीब एक लाख पच्चासी हजार छव सौ रूपये की लूट बैक कर्मियो को बंधक बनाकर किया था।जिसकी छानबीन पुलिस कर रही है ,लेकिन आज तक कोई सुराग नही मिला।
