रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 दिसंबर 2021 : नोखा। प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला बुनियाद केन्द्र नोखा के प्रांगण में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएसएस रामरंजन,डीएसएस अगम श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक रामप्रीत माँझी, बीडीओ रामजी पासवान ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
मौके पर आयोजित रंगा रंग कार्यक्रम में दिव्यांगजनों ने अपने कला का अदभूत नजारा पेश किया। कोरोना वायरस जैसे महामारी को लेकर जागरूकता अभियान के तहत प्रथम स्थान पर विजय कुमार, दूसरे स्थान पर रविन्द्र पाठक, तीसरे स्थान पर रामएकबाल शर्मा, चित्रकारी में प्रथम स्थान पर आशुतोष सिंह, द्वितीय स्थान पर चंदन कुमार, तीसरे स्थान पर अंजली कुमारी, गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आनन्दी सिंह, द्वितीय स्थान पर लालन कुमार, तीसरे स्थान पर अलाउदीन अंसारी ने अपने कला का प्रदर्शन कर देश भक्ति गाना गाकर लोगों को भावभिभोर कर दिया।
इस मौके पर जिले से आए दिव्यांगजनों को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया। मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीडीपीओ आशा कुमारी, डॉ विकाश कुमार, डॉ दिनेश कुमार, जगदीश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, संजीव कुमार, अमित कुमार गुप्ता, अशोक कुमार यादव, प्रियंका कुमारी, उमाशंकर सिंह सहित बुनियाद केन्द्र के सभी कर्मी मौजूद थे।
