डेहरी ऑन सोन : रविवार को स्थानीय सुभाष नगर में बुद्धिजीवी चेतना मंच द्वारा गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक नारायण सिंह उपस्थित थे ।इस अवसर पर सांसद ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में गरीबों के बीच कमरों का वितरण एक पुण्य कार्य है। इस कार्य से गरीबों की दुआ मिलती है पूर्व विधायक ने कहा मंच द्वारा गरीबों के बीच कंबल का वितरण एक सराहनीय कार्य है मौके पर विधिक संघ के पूर्व अध्यक्ष उमा शंकर पांडे उर्फ मुटुर पांडे शिवजग प्रसाद बिंदेश्वरी सिंह विनोद सिंह विक्रमा सिंह प्रोफेसर कामेश्वर सिंह रणजीत सिंह रामानंद सिंह उमेश सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय उच्च विद्यालय डिलिया की छात्राओं नीतू कुमारी कोमल कुमारी रानी कुमारी तथा स्मिता द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैया लाल तथा संचालन कामेश्वर प्रसाद सिंह ने किया।
