रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 नवम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। नासरीगंज प्रखंड में 03 नवंबर को हो रहे छठे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया । युवक – युवती एवं बुजुर्ग मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी रहीं । बुजुर्गों का उत्साह देखने लायक था । चलने फिरने में अक्षम बुजुर्ग भी किसी न किसी तरह वोट डालने पहुंचे । कोई वॉकर के सहारे मतदान केंद्र तक पहुंचा तो किसी ने अपनों की गोद में मतदान केंद्र तक का सफर तय किया । बुजुर्गों ने मतदान कर उन्होंने दूसरे मतदाताओं के लिए नजीर पेश की ।
मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ : मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले अधिकांश बुजुर्ग ऐसे थे, जो बिना सहारे के खड़े तक नहीं हो पा रहे थे । लेकिन उन्होंने खुद से मतदान करने की इच्छा परिजनों के सहारे जाहिर की । इसके बाद परिजन उन्हें मतदान केंद्रों तक ले गए । दिन भर बुजुर्गों ने मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाई । वही युवक व युवती ने भी मतदान को लेकर कोई कसर नही छोड़ी । उक्त प्रखंड के सवारी गांव के मूल निवासी 90 वर्षीय समुंद्री देवी की है । वह अपने बहुरानी नीलू देवी के साथ मतदान करने के लिए पहुंची । वही उक्त गांव के मूल निवासी 95 बर्षीय दूधनाथ सिंह इतनी अधिक बुजुर्ग थे कि उन्हें मतदान केंद्रों पर उनके परिजनों को लेकर आना पड़ा । उन्होंने बताया कि जब से उन्होंने मतदान करना शुरू किया है तब से हमेशा अपने मताधिकार का प्रयोग किया है,जब तक जीवित हैं तब तक मतदान करते रहेंगे ।
