छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करते संस्थान के अधिकारी

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 नवम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास) काराकाट : काराकाट प्रखंड के माध्यमिक उच्च विद्यालय बुढ़वल में बी डी सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा छात्रवृति पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया । समारोह की अध्यक्षता कुमार कमलेश तथा संचालन कुमार समरेश ने किया ।प्रख्यात शिक्षाविद स्वर्गीय वंशीधर सिंह की स्मृति में बी डी सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को शैक्षणिक छात्रवृतियां प्रदान की गई । शैक्षणिक वर्ष 2020 -21 के लिए ट्रस्ट द्वारा माध्यमिक उच्च विद्यालय बुढ़वल के दो टॉपर्स को पन्द्रह- पन्द्रह हजार रुपये की दो छात्रवृति प्रदान की गई ।

बुढ़वल गांव के छात्र विवेक कुमार व पडरियां गांव के छात्रा प्रिया कुमारी को दिया गया ।दोनों मेधावी छात्र- छात्रा को संस्थान द्वारा प्रशस्ति पत्र व पदक भी प्रदान किया गया । गौरतलब हो कि स्वर्गीय बंशीधर सिंह बुढ़वल गांव के निवासी थे इनका प्रारंभिक शिक्षा यही से प्रारंभ हुआ था । जो प्रख्यात शिक्षक, लेखक, प्रेरक वक्ता और प्रसिद्ध प्रबंधन गुरु रहे । इनका छः दशकों से भी अधिक शानदार कैरियर रहा । भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता से शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपने एकेडमिक कैरियर को आगे बढ़ते हुए वे नाल्को ( केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम ) के निदेशक और कार्यवाहक अध्यक्ष के पद से सेवा निवृत्त हुए । सेवा निवृति के बाद स्वर्गीय सिंह अपने कैरियर को पुनः आगे बढ़ाया तथा एमडीआई गुरुगांव , आईएमटी गाजियाबाद, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और आईएमएम लखनऊ में प्रोफेसर एवं डीन के रूप में सेवाएं प्रदान की । वे बहुमुखी प्रतिभा के लेखक रहे प्रबंधन से संबंधित अनेक पुस्तकें लिखी है । वे राज्य योजना आयोग, यूजीसी, एआइसीटीआई , इग्नू जैसे कई सरकारी संस्थानों से सम्बंधित रहे । कई शैक्षणिक संस्थानों के बोर्ड मेंबर रह चुके है । स्वर्गीय सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर संस्था के ट्रस्टी से. नि. आईएएस अधिकारी कुमार कमलेश ने बताया कि बी डी सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा इनके सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में हर तरह की सुविधा प्रदान करेगा ।

स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र पांडेय ने विद्यालय के बच्चों को स्कॉलरशिप मिलने पर संस्थान को बधाई दिया । कहा कि इससे छात्रों को न सिर्फ प्रेरणा मिलेगी बल्कि उनके भविष्य के लिए सही मार्गदर्शन होगा । मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार , सीओ अमरेश कुमार , बुढ़वल पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह, बीडीसी विनोद पांडेय, जितेंद्र पाल, उपेन्द्र सिंह, शंभु सिंह, शत्रुघ्न सिंह, केशो प्रसाद , शिक्षक अनिल कुमार पासवान तथा स्कूल के छात्र – छात्राएं, शिक्षक तथा अभिभावक मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network