नोखा। प्रखंड क्षेत्र के कदवाँ पंचायत के किसानों को अपनी धान बेचने के लिए किसान परेशान हैं। वहीं धान खरीदारी के लिए पैक्स एव बीसीओ को जिम्मेदारी दी गई है। किसान परेशान है जिला प्रशासन का आदेश है कि प्रतिदिन धान की खरीदारी करनी है । लेकिन जहां पर कमेटी गठन नहीं हुआ है । उस पैक्स में प्रशासनिक अफसर को खरीदारी करने को दी गई है। वहां पर बीसीओ की मनमानी भी देखने को मिल रही है। प्रखंड के कदवा पैक्स का गठन नही किया गया है । इसमे प्रशासनिक पदाधिकारी के माध्यम से खरीदारी का शुरुआत कर दी गई । लेकिन उसके बाद उसे बंद कर दिया गया। बीसीओ अपनी मर्जी चलाना चाहते हैं । जब मर्जी नहीं चली तो खरीदारी को बंद कर दिया । किसान नंबर लगा कर के पैक्स गोदाम पर धान रखे बोरा रख कर अपनी खरीदारी के लिए बैठे है । किसान कहते है कि आखिर कितने दिनों तक हम लोग यहां पर रहेंगे। इस संबंध में जब प्रखंड के बीसीओ गोविंद कुमार से पूछा गया तो जवाब दिया कि हम कहां कहां रहेंगे। अभी रोटेशन नहीं बना है। बनेगा तब देखा जाएगा । जबकि सरकार ने किसानों की खरीदारी करने का समय सीमा तय किया है । ख़रीदारी न होने से किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है। खराब मौसम के कारण किसान काफी परेशान है बीसीओ की मनमानी के कारण आक्रोश है। इस संबंध में एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि बीसीओ को खरीदारी करने के लिए रोस्टर बना कर जमा करने का आदेश दिया गया था । इसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है ।
