रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 जून 2021 : नोखा । प्रखंड क्षेत्र के सिसिरता पंचायत के विभिन्न गांव में शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण एक्सप्रेस के साथ पहुंचे बीडीओ रामजी पासवान ने लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया मेडिकल टीम के साथ बीडीओ ने गांव की गलियों में माईकिंग भी की। एवं कोविड-19 के बारे में लोगों को जागरूक किया । बीडीओ ने ग्रामीणों से मिलकर उन्हें टीकाकरण को लेकर किसी भी तरह के भ्रम में न पड़ने की सलाह दी ।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण एक्सप्रेस शनिवार को घोसियां पंचायत के विभिन्न गांवों में जाएगा जहां 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय प्रताप स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार सिंह बीसीएम रिजवान आलम मौजूद थे।
