रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 जुलाई 2021 : नोखा। प्रखंड सभा भवन में बीडीओ रामजी पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, कबीर अंत्योष्टि, कन्या विवाह योजना, के बारे में गहन समीक्षा की गई। जिसमें बीडीओ रामजी पासवान ने सभी मुखिया को सात निश्चय योजना के कार्य पूर्ण करने, कबीर अंत्योष्टि, कन्या विवाह योजना की राशि लाभुक के खाते में डालने के लिए निर्देश दिया गया। साथ ही सभी लोगों को चेतावनी दी गई कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में कहीं कार्य अधूरा रह गया है तो उसे हर हाल में पूरा कर ले नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में मुखिया चितरंजन तिवारी,दयानन्द सिंह, असरफ अली, अशोक कुमार, कलावती देवी, पुष्पा देवी, उर्मिला देवी, कई मुखिया मौजूद थे।
