रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में शनिवार को बीडीओ रामजी पासवान ने सात निश्चय योजना कार्यों की जांच की इस दौरान दक्षिण पंचायत के महापुर वार्ड संख्या चार में नल जल योजना की जांच की गई जहां नल के माध्यम से पानी की आपूर्ति होते पाई गई। वही सोतवाँ पंचायत के वार्ड नंबर 6 एवं 07 में सात निश्चय योजना का कार्य अभी तक संतोषजनक नहीं पाया गया बीडीओ रामजी पासवान ने कहा कि सोतावां में नल जल योजना की जांच की गई जहां गड़बड़ी पाई गई है वहां पर नोटिस भेजा जा रहा है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले वार्ड सदस्य व सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर अंचलाधिकारी किशोर पासवान,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमर पासवान भी मौजूद थे।
