रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । पैक्स चुनाव 2021 को लेकर प्रखंड काराकाट के पंचायत अमौना एवं गोडारी में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया । जानकारी देते हुए बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि पंचायत अमौना में 03 मतदान केंद्र और गोडारी में 04 मतदान केंद्र बनाया गया है । साथ ही मतगणना कक्ष मध्य विद्यालय गोडारी में बनाया गया है । उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु सभी कार्य पूर्ण कर लिया गया है । साथ ही मतदान एवं मतगणना कर्मियों की योगदान कराया जा रहा है । मौके पर बड़ा बाबू साजिद परवेज , प्रखंड समन्वयक( स्वच्छता) मोहम्मद अशरफ अली , नाजीर जयप्रकाश सिंह ,उर्दू अनुवादक अब्दुल हयात करीम ,निर्वाचन शाखा शिक्षक संजय कुमार , अनिल कुमार पासवान , अजमल अंसारी ,संजय सिंह ,मोहम्मद इरफान , अनुसेवक हीरा राम , कमलेश कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network