बिक्रमगंज । गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय गोडारी के सामुदायिक भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार द्वारा प्रखंड के सभी आवास सहायक एवं विकास मित्रों के साथ समीक्षात्मक बैठक की । बैठक में बीडीओ द्वारा सभी आवास सहायक व विकास मित्रों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ओडीएफ से संबंधित लॉगिन में शेष बचे डाटा का जीयो टैगिंग एवं अप्रूवल डाटा का आवेदन यथाशीघ्र जमा करना एवं सामुदायिक शौचालय जहां अधूरा है , उसे एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया गया । साथ ही साथ मुख्यमंत्री परिवहन योजनाओं से संबंधित भी बैठक लिया गया । जिसमें स्वीकृति पत्र यथाशीघ्र प्रखंड कार्यालय से प्राप्त कर गाड़ी खरीदवाने का निर्देश भी दिया गया । मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार , प्रखंड समन्वयक(स्वच्छता) मोहम्मद अशरफ अली , आईटी देवेंद्र कुमार धीरज , शिक्षक अनिल कुमार पासवान ,आवास सहायक दिनेश कुमार ,मनीष कुमार, सुनील कुमार, कृष्ण मुरारी ,मनोज विकास मित्र इंदु भारती ,कंचन देवी ,आरती देवी ,सरस्वती कुमारी ,लालमुनि देवी ,कुमारी पूनम ,शारदा देवी , भिखर राम ,धर्मेंद्र भाष्कर , रविकांत एवं सभी आवास सहायक एवं विकास मित्र उपस्थित थे ।
