आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 दिसंबर 2021 : लखनऊ : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी ने रविवार को यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी ने रविवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया. भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के बाद अमरीश ने कहा कि उनकी पार्टी की सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र में आस्था है।
उन्होंने कहा, मेरे पिता की पार्टी जदयू बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है, ऐसे में अगर मैं अपने पिता की पार्टी में शामिल होता तो परिवारवाद का आरोप लगाया जाता. इसीलिए मैंने बीजेपी को चुना. अमरीश ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने का फैसला उन्होंने खुद लिया है. उनके पिता ने खुद उन्हें इसकी इजाजत दी है.
अमरीश के साथ कई नेता हुए बीजेपी में शामिल अमरीश के साथ कई अन्य लोगों ने भी बीजेपी का दामन थामा. इनमें समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कुछ नेता भी शामिल हैं. बता दें कि अमरीश दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज के छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे ओवलीनो बिजनेस इंटेलिजेंस प्राइवेट लिमिटेड के एमडी हैं. वे विभिन्न दलों के साथ मिलकर चुनावी रणनीति बनाने का काम देखते हैं.
