रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : दावथ : प्रखंड के निर्वाचन कक्ष मे एलआर डीसी ने बीएलओ के सांथ बैठक किया।बैठक मे पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूचि के वार्डवार बिखंडन की समीक्षा की गयी।वहीं एल आरडीसी ने सभी बीएलओ को 10 जनवरी को सम्बंधित मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पुरा करने वालों का नाम वोटर सूचि मे दर्ज करने हेतु प्रपत्र लेने का निर्देश दिया।सांथ हीं मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूचि से हटाने व जो मतदाता दुसरे जगहों पर लगातार रह रहे हैं ।उनका नाम भी विलोपित करने का निर्देश दिया।जबकि दावा व आपति लेने व उसके निराकरण के लिए भी कही।बैठक मे बीडीओ शिवेश कुमार,जेएस एस मनोज कुमार सहित सभी निर्वाचन कर्मी व बीएल ओ उपस्थित थे।
