रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के पहल से बीएमपी 2 पुलिस केंद्र में सड़क सुरक्षा माह के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा के लिए रोहतास पुलिस एवं महिला बटालियन सासाराम के चालकों बस ऑटो चालकों का मेडिकल जांच एवं आंख जांच डेहरी अनुमंडली अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ के द्वारा किया गया। जांच शिविर में पुलिस कर्मियों के साथ साथ पदाधिकारियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में सैकड़ों पुलिस कर्मियों के आंखों की जांच की गई और कुछ लोगों को उनके चश्मा का नंबर बताया गया। जांच के लिए आए लोगों को आंखों को प्रदूषण व अन्य बीमारियों से बचाने के बारे में जागरूक भी किया गया। डेहरी अनुमंडलीय हॉस्पिटल की तरफ से नेत्र सहायक बिनोद कुमार जेएनएम सतेन्द्र सिंह व उनकी टीम ने लोगों की आंखों का परीक्षण किया। एसपी आशीष भारती ने बताया कि शरीर के अन्य अंगों की तरह आंखों का ख्याल रखना भी अति महत्वपूर्ण है इसलिए अपनी आंखों की समय-समय पर जांच करवाते रहना चाहिए और किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर डॉक्टर को दिखाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी दिन रात धूल मिट्टी में कड़ी ड्यूटी करते हैं इससे उनकी आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है जिसकी वजह से आंखों में कई तरीके की बीमारियां पैदा हो जाती हैं इसलिए उनकी आंखों की निशुल्क जांच के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है।
मौके पर नेत्र सहायक विनोद कुमार जेएनएम सत्येंद्र सिंह सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद सार्जेंट निखिल राय सहीत अन्य लोग मौजूद थे।

