रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 नवम्बर 2021 : डेहरी ऑन सोन । बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो की कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम से छठ व्रतियों के लिए सोन तट पर आने-जाने के लिए गेट खोलने की मांग एकलव्य युवा समिति बस्तीपुर के अध्यक्ष श्रवण चौधरी एवं अधिवक्ता मनोज अज्ञानी सहीत अन्य लोगों के द्वारा की गई थी जिसके उपरांत कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम ने ग्रामीणों की मांग को स्वीकार करते हुए आने जाने के लिए गेट खोलने का आश्वासन दिया। इस पर एकलव्य युवा समिति के साथ-साथ सभी ग्रामीण वासीयों में काफी खुशी की लहर है इसके लिए कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम को धन्यवाद दिया है।
