रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 जून 2021 : संझौली (रोहतास)। प्रखंड के लोगों को 14 दिनों के अंदर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रखंड सहित जिले के अधिकारियों ने कमर कस ली है । अधिकारी ने सरकारी कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए । सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार एवं डीपीओ स्थापना केशो प्रसाद ने दो स्विफ्ट में प्रखंड बीआरसी भवन में उच्च विद्यालय , मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय को शिक्षकों के साथ बैठक कर टास्क दिए । डीईओ ने कहा कि सभी शिक्षक अपने विद्यालय के सभी शिक्षक मंगलवार से उपस्थित रहेंगे । अधिकारी ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि विद्यालय के बच्चों का सर्वे कर 25 – 25 बच्चों के अभिभावकों से टीकाकरण के लिए सहमति पत्र लेंगे तत्पश्चात उनके बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा । बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी , सुनील कुमार , रजनी कुमार , मुरलीधर गुप्ता , दिनेश सिंह , जनार्दन सिंह , संजय कुमार , भीम सिंह , मनोज गुप्ता , आरती कुमारी , अर्चना कुमारी , पूनम कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थी । शिक्षकों से पूछा गया स्पष्टीकरण – जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने तीन शिक्षकों से बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण पूछा है। शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि गौरीशंकर उच्च विद्यालय संझौली , परशुराम नगर उच्च विद्यालय छुलकर , कुर्मी क्षत्रिय उच्च विद्यालय संझौली के प्रधान शिक्षक बैठक में ना आकर अपने अतिथि शिक्षक को भेजा था । जिस पर नाराज होते हुए अधिकारी ने शिक्षकों से अनुपस्थित होने का स्पष्टीकरण पूछा है।
