25 सदस्यीय परिषद के डा कुमार अरुणोदय अध्यक्ष और पंकज प्रियम प्रधानमंत्री बने। डा कुमार अरुणोदय की अध्यक्षता में साहित्य सम्मेलन की युवा साहित्यकार परिषद गठित /25 सदस्यीय परिषद के प्रधानमंत्री पंकज प्रियम बनाए गए ।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 अक्टूबर 2021 : पटना। सुप्रतिष्ठ युवा साहित्यकार डा कुमार अरुणोदय की अध्यक्षता में बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन की युवा साहित्यकार परिषद का गठन किया गया है। सम्मेलन अध्यक्ष की ओर से निर्गत इस आशय की एक अधिसूचना के अनुसार, २५ सदस्यीय इस परिषद में युवाकवि पंकज प्रियम को प्रधानमंत्री तथा डा रश्मि गुप्ता को साहित्यमंत्री बनाया गया है। परिषद में लता प्रासर तथा नम्रता कुमारी को उपाध्यक्ष के पद पर आसीन किया गया है।गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, सम्मेलन की युवा साहित्यकार परिषद निम्न प्रकार है;-डा कुमार अरुणोदय (अध्यक्ष), लता प्रासर, नम्रता कुमारी, अंकेश कुमार, आनंद मोहन झा (सभी उपाध्यक्ष), पंकज प्रियम (प्रधानमंत्री), रश्मि गुप्ता (साहित्यमंत्री), डा कुंदन कुमार (प्रबंध मंत्री), पूजा ऋतुराज (लोकभाषा मंत्री), प्रणव कुमार समाजदार (कला मंत्री), कुंदन आनंद (संगठन मंत्री), राजेश राज (प्रचार मंत्री), कुमार राकेश ऋतुराज, रेखा भारती, श्वेता मिनी, सिंधु कुमारी, डा आशा कुमारी, रामसिंगार चौहान, चंद्रबिन्द सिंह चंद्रबिन्दु, असमजा प्रियदर्शिनी, अरूणित अंकित, नंदन मिश्र, रविकिशन कुमार, श्रद्धा कुमारी तथा पंकज कुमार झा।
