रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 सितम्बर 2021 : पटना। योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र यादव ने आज यहां कहा कि अब हम विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं करेंगे। बिहार के हर क्षेत्र में विशेष सहायता की मांग की जाएगी, जिसकी जरूरत भी है। श्री यादव ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि यह मांग पुरानी हो चुकी है, यहां तक कि कमिटी की रिपोर्ट भी आ गई। फिर भी विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला। हमलोग एक सरकार में हैं और मांग की एक सीमा होती है। सात-आठ सालों तक मांग किये। अब कितने दिनों तक अनवरत यही किया जाए, हमलोग अपना काम कर रहे हैं। वहीं उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट को विरोधाभासी बताया और कहा कि बिहार की सही तस्वीर पेश नहीं की गई है। अब हम विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं करेंगे। बिहार के हर क्षेत्र में विशेष सहायता की मांग की जाएगी, जिसकी जरूरत भी है।
