दावथ : देश का पहला राज्य बिहार होगा जहाँ कोविड-19 के बीच विधानसभा चुनाव सफलता पूर्ण सम्पन्न होगा। एक और एक यानी ग्यारह की सफल नेतृत्व क्षमता की जोड़ी मिलकर देश के साथ साथ बिहार की नित्य नये विकास की गथा लिख रहा है।जहाँ एक और देश ही नहीं पूरे दुनिया मे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास व सफल नेतृत्व की चर्चा छाई हुई है, वहीं बिहार में भी विकास पुरुष नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार बीते 15 बर्षो की पति-पत्नी वाली बीमारु राज्य से बाहर निकल कर आज एक समृद्ध व विकसित राज्य के पथ पर अग्रसर है। उक्त बातें दिनारा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत कोआथ में जदयू के प्रत्याशी सह बिहार सरकार के विज्ञान व प्रोधौगिकी मंत्री जयकुमार सिंह के पक्ष में आयोजित एक चुनावी सभा मे जदयू सांसद सह राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा ।

आगे उन्होंने कहा कि यह चुनाव एक ओर वंशवाद व परिवारवाद तो एक ओर बिहार के विकासवाद के बीच है।जो समृद्ध व सम्पन्न बिहार का भविष्य तय करेगा।वही प्रदेश की जीडीपी 10 प्रतिशत से ज्यादा है, यहाँ प्रति व्यक्ति आय 14 441 रुपये है, आज बिहार का सालाना बजट 2लाख 11 हजार करोड़ का वार्षिक बजट है। विपक्षी दलों के लोग बिहार के विकास पर उँगली उठाते हैं ,और युवाओं को रोजगर के नाम झांसा देने का काम कर रहे हैं। बिहार के विकास व युवाओं के भविष्य के बारे में बताना चाहता हूं कि पिछले58 वर्षों में गंगा नदी पर बिहार में केवल तीन पुल थे ,वहीँ15 वर्षों की नीतीश सरकार द्वारा 14 पुलों का निर्माण किया गया। वहीं दूसरी ओर लालू- राबड़ी के शासन के 15 वर्षों में झरखण्ड के साथ रहते हुए भी केवल 95 हजार सरकारी नौकरी बेरोजगारों को दि गई जबकि हमारे सरकार के द्वारा 6लाख15 हजार सरकारी नौकरी युवाओं को देने का कार्य किया गया। साथ एनडीए गठबंधन प्रत्याशी मंत्री जयकुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि यहाँ एनडीए गठबंधन बिल्कुल ही अटूट है किसी के भ्रम व झांसे में नहीं रहे। देश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए हज कोटा बढ़ाने का काम तो दसरी तरफ प्रतिभावान
युवाओं के लिये स्किल डेवलपमेंट हो या किसानों के लिए सम्मान योजना , साथ ही अल्पसंख्यक , पिछड़े, अति पिछड़े वर्गों के छात्र व छात्राओं के हित मे कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू कर सब का साथ सब का विकास की नारा को धरातल पर लाने का काम किया है |

अन्य वक्ताओं में जदयू जिलाध्यक्ष अरुणा देवी, भाजपा नेत्री पूनम सिंह, जदयू नेत्री मानती मौर्य, अल्पसंख्यक मोर्चा के परवीन हसन, रवि सिंह, मान सिंह ,अभिषेक पटेल अजय शौनडीक, गंगा कुशवाहा, प्रवीण तिवारी, चितरंजन पासवान,परवेज सिद्दकी रंजीत सिं मनोजकुमार सिंह प्रकाश गिरी,टुनटुन सिंह,रामजी राय, अभय सिंह, सहित कई एनडीए गठबंधन के युवा मोर्चा के सदस्य थे। सभा का संचालन जदयू नेता सभाचन्द चौधरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network