बिक्रमगंज (रोहतास)। स्थानीय इंटर कॉलेज के खेल स्टेडियम में रविवार को जनाधिकार पार्टी के प्रत्याशी उमेश सिंह के पक्ष में पूर्व सांसद और जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने चुनावी सभा किया । उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए जाप प्रत्याशी उमेश सिंह यादव के पक्ष में कैंची छाप पर मतदान करने का अपील किया। उन्होंने कहा कि मैं गरीब का बेटा हूं और आजीवन गरीबों के लिए संघर्षरत रहूंगा। कोरोना काल से लेकर बाढ़ की विभीषिका तक असहायों के बीच खड़ा होकर बचाव कार्यों का चर्चा किया। पूर्व सांसद ने केंद्र एवं राज्य सरकार की विफलता को बताते हुए कहा कि सहायता के अभाव में देशभर के 1 लाख 40 हजार युवा आत्मदाह करने को विवश हो गए।

दिल्ली से लेकर राजस्थान तक यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए बिहारियों को प्रताड़ित किया गया और पुलिस की लाठियां खानी पड़ी। मैंने अपने तंत्र से छात्र एवं मजदूरों को बिहार लाने का काम किया। बाढ़ के दौरान 18 जिला तबाह हो गया और भाजपा सहित जदयू के नेतागण भाग खड़े हुए। उस वक्त भी मैं लोगों के बीच पहुंच कर 56 लाख परिवार को राहत पहुंचाने का काम किया। यदि बिहार में हमारी सरकार बनती है तो अपराध एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण से लेकर रोजगार सृजन के क्षेत्र में व्यापक कार्य किए जाएंगे। 2 वर्ष के अंदर बिहार के सभी स्कूल दुनिया के नंबर वन स्कूल की श्रेणी में होंगे , स्वास्थ्य संबंधित सभी जांच करने की व्यवस्था प्रखंड मुख्यालयों पर की जाएगी। अध्ययन के दौरान मैट्रिक तक के सभी विद्यार्थियों को 4 हजार तथा इंटर से ऊपर वाले विद्यार्थियों को प्रतिमाह 6 हजार रुपए के साथ बाइक दिए जाएंगे एवं वृद्धा पेंशन बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अपराधी सहित उसके परिवार के सभी सदस्यों का नाम वोटर लिस्ट से हटाते हुए सभी सरकारी लाभों से वंचित कर दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन महताब आलम ने किया ।

इस अवसर पर इंजीनियर अशोक सिंह , राजन यादव , विक्की यादव , फिरोज खान , अख्तर अली , रमेश राम , जनार्दन यादव आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network