कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जदयू -राजद उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला का आसार

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 29 अक्टूबर 2021 : पटना : 14  राज्यों में तीन लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर 30 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं। कुल  265 उम्मीदवार मैदान में हैं।2 नवंबर को मतगणना और नतीजे की घोषणा होगी।लोकसभा की जिन तीन सीटों के उपचुनाव होने हैं,उनमें केंद्र शासित दादर-नगर हवेली, दमन-द्वीप एमपी की खंडवा और हिमाचल प्रदेश की मंडी हैंबिहार में भी दो विधानसभा सीटों  कुशेश्वरस्थान और तारापुर में उपचुनाव के लिए मतदान होंगे। इन दोनों सीटों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा और सरकार की सेहत दांव पर है। जदयू के दो विधायकों के निधन से खाली इन सीटों से 243 सदस्यीय विधानसभा में जदयू  सदस्यों की संख्या 43 हो गयी है। चुनाव बाद बसपा और लोजपा के एक-एक विधायक को विधानसभा में पार्टी के साथ विलय कराकर मुख्यंत्री ने जदयू के 45 विधायक कर लिए थे। जदयू विधानसभा में तीसरी बड़ी पार्टी है। सदन में बहुमत का 122 का जादुई आंकड़ा हम और वीआईपी के 4-4 विधायकों के साथ होने से पूरा होने पर सरकार बनी है। एक निर्दलीय विधायक का समर्थन के एवज में मंत्री पद मिला है। इन दोनों दलों के एक-एक मंत्री भी बने हैं। विपक्ष के कुल 117 विधायक हैं। सत्तारूढ दल ने दोनों सीटें पुन: जीतने के लिए  पूरी ताकत झोंक रखी है। वहीं मुख्य विपक्षी दल राजद ने उपचुनाव में जदयू को पटखनी देने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। राजद का दावा है कि दोनों सीटों पर जदयू की हार के साथ सत्तारूढ खेमे में भगदड मचेगी और जोड़ों से बनी नीतीश सरकार का पतन होगा।जदयू और राजद उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला का आसार हैं । उपचुनाव में कांग्रेस महागठबंधन से अलग होकर दोनों सीटों की दावेदार बनी है। वामदलों ने राजद का समर्थन दिया है वहीं चिराग ने अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारकर जदयू का खेल बिगाड़ने का लक्ष्य किया है।उपचुनाव में विपक्ष महंगाई, बेरोजगारी ,क़ानून-व्यवस्था , प्रशासनिक भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की भरसक कोशिश की है। सभी दलों मतदाताओं जातीय गोलबंदी के सहारे चुनावी वितरण पार करने का ताना-बाना  तैयार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network