आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 जुलाई 2024 : पटना : बिहार विधान मंडल के  22 जुलाई, 2024 से प्रारंभ हो रहे  द्वादश सत्र के दौरान सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्था सुचारू रूप से करने के उद्देश्य से आज बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री नन्द किशोर यादव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक विधान सभा के काॅफ्रेंस कक्ष में आयोजित हुई। माननीय अध्यक्ष ने कहा कि यह सत्र छोटा किन्तु महत्वपूर्ण है। इस सत्र में कुल 05 बैठकें होंगी । इसमें प्रश्न, वित्तीय कार्य, गैर सरकारी संकल्प सहित अन्य महत्वपूर्ण विधायी कार्य संपन्न होंगे।बिहार विधान सभा बिहार की करोड़ों जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। सदन में जितना सार्थक विमर्श होगा, विधायिका उतना ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगी। विधान सभा अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि प्रश्नों के उत्तर सत्रावधि में ही ससमय प्राप्त हों, इसके लिए कार्यपालिका को और भी मुस्तैद और संवेदनशील होकर अपनी जिम्मेवारी निर्वह्न करनी होगी। इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव को आवश्यक कदम उठाने का निदेश दिया । विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों को भी प्रोएक्टिव रहने का निदेेश दिया गया। माननीय अध्यक्ष ने विधान सभा एवं परिषद् सीसीटीवी कैमरों, सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थायें चाक-चैबंद कर लेने का निर्देश दिया। 

इस बैठक में बिहार विधान परिषद् के माननीय कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह, माननीय संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान सभा के माननीय उपाध्यक्ष, श्री नरेंद्र नारायण यादव, सरकार के मुख्य सचिव श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, अपर पुलिस महानिदेशक श्री जितेन्द्र सिंह गंगवार सहित कई विभागों के पदाधिकारी एवं श्री चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना तथा श्री राजीव मिश्रा वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना सहित श्री राज कुमार, सचिव, संयुक्त सचिव, श्रीमती ख्याति सिंह एवं श्री राजकुमार झा, सचिव, बिहार विधान परिषद् उपस्थित थे। 

इस बैठक के पश्चात् बिहार विधान सभा की प्रेस सलाहकार समिति की बैठक 03ः00 बजे अपराह्न में आयोजित हुई । इस बैठक में आगामी सत्र के सफल-संचालन सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ । इसके अलावा प्रेस सलाहकार समिति के गठन, कार्यो एवं प्रेस पास निर्गत करने संबंधी नियमावली बनाने हेतु पूर्व में गठित उप समिति के कार्यकाल को 31 दिसम्बर, 2024 तक विस्तारित किया गया। बैठक में माननीय अध्यक्ष ने प्रेस प्रतिनिधियों को यह जानकारी दी कि सभा सचिवालय की रद्दी वस्तुओं की नीलामी एवम् निष्प्रयोजित वाहनों की नीलामी से राजकोष में क्रमशः 12.15 लाख एवम् 33.75 लाख रुपए प्राप्त हुए।

 इस बैठक में माननीय उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र नारायण यादव, सचिव श्री राज कुमार, संयुक्त सचिव श्रीमती ख्याति सिंह एवं समिति के उप सभापति श्री विनोद बंधु सहित प्रेस सलाहकार समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network