रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : पटना : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने आख़री निवेदन करते हुए 2 फ़रवरी से पूरे बिहार के अड़तीसों जिलों में निजी विद्यालयों को खोलने के लिए अंतिम निवेदन किया है। साथ ही सैयद शमायल अहमद ने कहा की राज्य सरकार के अड़ियल रवैए की वजह से पूरे सूबे में शिक्षा की हालत बद से बत्तर होती जा रही है। विद्यार्थियों के बीच से अनुशासन गुम होती दिख रही है। ये वही बिहार राज्य है जिसे पूरे भारत वर्ष में सबसे ज़्यादा आई॰ए॰एस॰ अधिकारी एवं आई॰आई॰टी॰ के छात्र पैदा करने का गौरव प्राप्त है परंतु यदि अभी भी राज्य सरकार नहीं चेती तो पूरे बिहार प्रांत में शिक्षा का दीप हमेशा के लिए बुझने के कगार पर पहुँच चुका है। यदि 2 फ़रवरी तक राज्य सरकार ने सभी विद्यालयों को खोलने का निर्णय नहीं लिया तो एसोसीएशन के बैनर तले राज्य व्यापी आंदोलन का आव्हान कर दिया जाएगा जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इस आंदोलन में पूरे बिहार के 38 जिलों के 25,000 से अधिक निजी विद्यालय योगदान करते हुए अपने अपने गृह ज़िले में चट्टानी एकता से एकजुट हो कर आंदोलन करेंगे।
