रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अप्रैल 2021 : दिनारा : दिनारा प्रखंड क्षेत्र के कुसही गांव के किसान का बेटा बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में बिहार टॉपर बन कर पूरे जिले का नाम रौशन किया है। 10 वीं की रिजल्ट आते ही संदीप के गांव कुशही एवं अभिभावक जवाहर राय के घर पर बधाई देने वालों तथा मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लग गया। संदीप कुमार कुसही निवासी महाराज सिंह एवं माता इंदु देवी का पुत्र है। महाराज सिंह पेशे से एक साधारण किसान है वही माता इंदु देवी गृहणी हैं। ग्रामीण परिवेश में जन्मे एवं पले बढ़े संदीप कुमार प्राथमिक शिक्षा अपने गांव के सरकारी स्कूल से प्राप्त की तथा अपने फूफा शिक्षक जवाहिर राय कि यहां रह कर मध्य विद्यालय कुंड आठवीं पास किया तथा बलदेव उच्च विद्यालय दिनारा नवमी तथा दसवीं की पढ़ाई की। संदीप कुमार ने बताया कि परीक्षा देने के बाद मुझे अच्छे अंक आने का पुरा भरोसा था लेकिन बिहार टॉपर बनूंगा यह नहीं सोचा था। पटना से इंटरव्यू के लिए जब कॉल आया तो मुझे भरोसा हुआ कि मैं एक से दस के बीच में अवश्य स्थान पा सकूंगा। संदीप ने अपनी शिक्षा के बारे में बताया की मैं विद्यालय से आने के बाद 3 से 4 घंटे एकाग्र चित्त होकर प्रतिदिन पढ़ता था। करुणा काल में भी अपने अभिभावक फूफा जवाहर राय की देखरेख में अपनी पढ़ाई जारी रखा। उसने बताया कि मेरे सफलता का मुख्य श्रेय मेरे फूफा जवाहर राय एवं बुआ विमला देवी का है जिनकी देखरेख में तथा अच्छे निर्देशन में मैं यह मुकाम पा सका हूं साथ ही मेरे माता पिता के आशीर्वाद एवं समय-समय पर उत्साहवर्धन भी मेरे प्रेरणा के स्रोत बने। संदीप ने उत्क्रमित विद्यालय कुंड, बलदेव उच्च विद्यालय दिनारा एव एपैक्स कोचिंग सेंटर के शिक्षकों को भी इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका बताई। संदीप ने बताया कि आगे मैं आईआईटी करने की इच्छा रखता हूं तथा इस सफलता के बाद मैं देश की सेवा के लिए आईएएस की भी तैयारी करूंगा। संदीप कुमार की सफलता पर बलदेव उच्च विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सिंह, एपैक्स कोचिंग सेंटर के निदेशक गुड्डू कुमार समहुती पैक्स के अध्यक्ष राजू सिंह सहित अनेक लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की अपैक्स स्टडी कोचिंग सेन्टर के संचालक अमीत कुमार ने बताया की संदीप पढाई को देखते हुई हम लोगों ने अनुमान लगाया था कि इसको अच्छे नंबर प्राप्त होगी वहीं भगवान की मर्जी थी और संदीप की मेहनत रंग लाई और कोचिंग सेन्टर के सभी शिक्षकों ने तहे दिल से उसे धन्यवाद एवं बधाई दिया है।


