बिहार में IAS अधिकारियों का फेरबदल, सचिव बने राजीव रौशन

रिपोर्ट: Rohtas Darshan चुनाव डेस्क | पटना | Updated: 13 दिसंबर 2025: बिहार सरकार ने गुरुवार की शाम एक बार फिर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला और पदस्थापन किया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य के कई अहम विभागों और प्रमंडलों में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। यह बदलाव हाल ही में गठित नए विभागों और प्रशासनिक ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

राजीव रौशन को उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी

अधिसूचना के अनुसार, हाल ही में गठित उच्च शिक्षा विभाग के सचिव पद पर सारण प्रमंडल के आयुक्त राजीव रौशन की नियुक्ति की गई है।

उच्च शिक्षा विभाग राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों से जुड़े नीतिगत निर्णयों, प्रशासनिक नियंत्रण और शैक्षणिक सुधारों की अहम भूमिका निभाएगा।

निलेश रामचन्द्र देवरे का स्थानांतरण

वरिष्ठ IAS अधिकारी निलेश रामचन्द्र देवरे को

• विशेष सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग

से स्थानांतरित कर

• विशेष सचिव, सिविल विमानन विभाग बनाया गया है।

हालांकि, वे पूर्व की तरह प्रबंध निदेशक, बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (BMSICL) के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।

कौशल किशोर बने युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के सचिव

दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त कौशल किशोर को स्थानांतरित करते हुए युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। यह विभाग राज्य में युवाओं के लिए रोजगार, स्वरोजगार और कौशल विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाता है।

अवनीश कुमार सिंह को भागलपुर प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार

2010 बैच के IAS अधिकारी अवनीश कुमार सिंह, जो वर्तमान में मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त हैं, उन्हें अगले आदेश तक

भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

हिमांशु कुमार राय का तबादला

भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त हिमांशु कुमार राय को स्थानांतरित कर दरभंगा प्रमंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही उन्हें

• तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर

• सारण प्रमंडल, छपरा

का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

अजय यादव शिक्षा विभाग के सभी अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त

नई प्रशासनिक व्यवस्था के तहत मद्य निषेध, उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग के सचिव अजय यादव को

शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अतिरिक्त दायित्वों और प्रभारों से मुक्त कर दिया गया है।

वे जिन पदों का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे, उनमें शामिल थे—

• निदेशक, उच्च शिक्षा, शिक्षा विभाग

• प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड, पटना

• प्रबंध निदेशक, बिहार स्टेट बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड, पटना

लगातार हो रहा प्रशासनिक पुनर्गठन

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को बिहार के कई जिलों के जिलाधिकारियों का भी तबादला किया गया था। लगातार हो रहे इन बदलावों को राज्य सरकार की प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और कार्यप्रणाली को मजबूत करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network