रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 नवम्बर 2021 : पटना (बिहार)। राज्य के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन के बकाया भुगतान के लिए 1700 करोड़ रुपए की राशि जिलों को उपलब्ध करा दी गई है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुभकामनाएं दी है। विदित हो कि पिछले लगभग 2-3 महीनों से शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं हो पाया था, जिसके कारण उन्हें कठिनाई महसूस हो रही थी। शिक्षा विभाग ने प्राथमिकता के आधार पर निधि की व्यवस्था कर शिक्षकों के बकाया राशि के भुगतान की व्यवस्था की। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि खास तौर से दीपावली और छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर राशि का भुगतान नहीं होने को विभाग ने गंभीरता से लिया और राशि उपलब्ध कर भुगतान के लिए निर्देश जारी किया। शिक्षा मंत्री ने राज्य के सभी शिक्षकों को दीपावली और छठ की शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जाहिर की है कि राज्य के शिक्षक परिवार संग दीपावली और छठ पर्व मना सकेंगे।
