रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अगस्त 2021 : पटना : बिहार में खाद के लिए हाहाकार मचनी तय है। थोक दुकानदारों ने उठाव की नहीं करने की ठानी है। सरकार ने खाद की उपलब्धता के लिए कंपनियों पर एफआईआर का आदेश दिया है । बिहार के थोक खाद दुकानदारों के संघ आज की बैठक में यह निर्णय ले लिया गया है कि सभी दुकानदारों को माल का उठाव पूर्ण रूप से बंद कर दें। जब तक बिहार सरकार या कृषि पदाधिकारी के साथ संघ के वार्ता न हो।क्योंकि उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार का पत्र आने के बाद भी कृषि निदेशक द्वारा आज तक वार्ता नहीं की गई है और उच्च कृषि पदाधिकारी द्वारा दुकानदारों को मानसिक प्रतारणा एवं दुकानदारों की जांच किये बिना दुकानदारों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। इसलिए बिना कोई किसी पदाधिकारी के वार्ता के पहले माल का उठाव ना करें । यूरिया का 266.50 रुपये निर्धारित मूल्य है। राज्य सरकार ने जीरो टार्लेंस नीति के तहत हरहालत में किसानों को निर्धारित कीमत पर खाद सुलभ कराने की ठानी है। इसके लिए खाद की ढुलाई का पेंच फंसा है।फिलहाल न कंपनी और न सरकार दुकानदारी को ढुलाई खर्च देने को तैयार है। किसानों को फिलहाल 325 रुपए बोरा यूरिया मिलने की सूचना है। ढुलाई खर्च का मसला नहीं समझने के कारण जुलाई में यूरिया का अपेक्षित उठाए नहीं होने के कारण सरकार ने कंपनियों के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया है।

