रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : तिलौथू (रोहतास) : तिलौथू बाजार में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार से पंजिकृत नव भारत विकास समिति, तिलौथू के द्वरा आगमी 17 फरवरी 2021 में बिहार बोर्ड के परीक्षाथीयो के लिए ऑनलाइन मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन विधार्थी कोचिंग सेंटर, तुलौथू में किया गया, जिसके मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय युवा कार्यकर्त्ता निरज कुमार सिंह थे। वहीं संस्थान के संस्थापक राजू सिंह ने स्वागत भाषण से शुआत किया , श्री सिंह से परीक्षार्थियों को “ओएम- आर- सीट” भरने के ट्रायल, परिक्षा केंद्र में टाइम मैनजमेंट के टिप्स के साथ सभी छात्रों को दस से बीस सेकेंड का एक्टिविटी के द्वरा प्रक्षिण दिए। एवं सफल मंत्रा गुरु के तहत सभी अभ्यर्थी को कैरियर प्लान के लिये मार्गदशीत किये। सेमिनार में उपस्थित छात्र/ छात्रोंओ ने कैरियर प्लान एक्टिविटी के बाद अपने लक्ष्यों को पुलिस पदाधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियरिंग, पंचायत प्रतिनिधितव एवं शिक्षक बनने के तम्मना श्री निरज कुमार सिंह के साथ साझा किये, छात्रों ने भबिष्य में उच्ची शिक्षा के लिये भी मार्गदर्शन प्राप्त किये। वहीं कोचिंग के निदेश सुखदेव कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किये। सेमिनार में रानी कुमारी, काजल कुमारी, सुगंधा कुमारी, राहुल कुमार, बादल कुमार , विशाल कुमार, विवेक कुमार, अल्फा कुमारी एवं अन्यो बिहार बोर्ड परीक्षाथीयो ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network