रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 मार्च 2021 : पटना। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 26 मार्च 2021 को दोपहर 3 बजे जारी जारी करेगा। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी मंत्री द्वारा रिजल्ट जारी किया जाएगा. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी से 13 फरवरी 2021 के बीच कराई गई थी. इसमें करीब 13.5 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 7.03 लाख छात्र और 6.46 लाख छात्राएं हैं. जबकि पिछले साल करीब 12 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स ने इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 24 मार्च को ही घोषित कर दी गई थी.


