खुसरुपुर प्रखंड के सभी सात पंचायतों के मुखिया बदले
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 अक्टूबर 2021 : बिहार : बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को 38 जिलों के 58 प्रखंडों की 845 पंचायतों में हुई वोटिंग के बाद वोटों की गिनती की जा रही है। आज और कल वोटिंग होनी है। इस चरण में 26091 पदों के लिए मतदान हुआ है जिसमें 34,24 प्रत्याशी वोटिंग के पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं। मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी सदस्य पद के लिए एक सुझाव होने हैं।
अब तक के चुनाव नतीजे में अधिकांश नये चेहरे पर लोगों ने भरोसा किया है। परिवर्तन की बयार में गोपालगंज के हथुआ जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय 904 वोट से हारे। माधुरी यादव जिला पार्षद हुईं निर्वाचित। जदयू विधायक अमरेंद्र उर्फ पप्पू पांडेय के भतीजे हैं मुकेश पांडेय।मुकेश पांडेय ट्रिपल मर्डर केस में फिलहाल जेल में हैं।
भोजपुर के चरपोखरी ब्लॉक से विधायक मनोज मंजिल की पत्नी शिला देवी जिला परिषद का चुनाव हार गई हैं। उन्हें आरती देवी ने हराया है। मनोज मंजिल अगिआंव विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले के विधायक हैं। चरपोखरी जिला परिषद क्षेत्र इसी विधानसभा के अंतर्गत आता है। विधायक की पत्नी को हराने वालीं आरती देवी भोजपुर जिला परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष हैं। इन्होंने इस बार कोईलवर से अपना क्षेत्र बदलकर यहां से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। खुसरुपुर में मुखिया के सभी सात पंचायतों में नए उम्मीदवारों ने इस बार जीत का परचम लहराया है। हरदासबीघा पंचायत की नीतू कुमारी,बैकठपुर पंचायत के उचित कुमार राम,मौसिमपुर पंचायत के जयदीप कुमार, सुकरबेगचक पंचायत की अनिता देवी,चौड़ा पंचायत की सुलेखा देवी, हैबतपुर पंचायत की सोखन देवी और अलावलपुर के सुधांशु कुमार नया मुखिया चुने गये हैं।
