रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। जिला समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने आगामी 22 मार्च मनाए जाने वाले बिहार दिवस की तैयारी को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की। वरीय अधिकारियों संग विस्तार से चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार का संदेश को जिले के जीविका दीदियों एवं विद्यार्थियों तक पंपलेट के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। इस संदर्भ में अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जीविका दीदियों एवं विद्यार्थियों को ससमय बिहार का संदेश पत्र पहुंचाना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि बिहार का संदेश के माध्यम से सरकार जीविका दीदियों को साक्षर एवं विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाना चाहती हैं जिससे शिक्षित समाज की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाए जा सके। जिस घर की महिला साक्षर होंगी उस परिवार का कोई भी सदस्य शिक्षा से वंचित नहीं रह सकता तथा महिलाओं को साक्षर बनाकर हीं बिहार का विकास संभव हो सकेगा। बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, डीपीएम जीविका, बीपीएम जीविका सहित सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौजूद रहे।


