रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज(रोहतास)। बिहार दस्तावेज नवीस संघ प्रांतीय कार्यकरणी के बैनर तले बिक्रमगंज के धनगाई रोड स्थित एक शुभ मंगलम के सभागार में बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि दस्तावेज लेखन के प्रांतीय उपाध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा सह सिक्रेटरी महामंत्री मुरारी प्रसाद ने किया। जबकि संचालन प्रांतीय सह महामंत्री त्रिवेणी लाल ने की। बैठक में पूरे प्रान्त के सैकड़ों दस्तावेज लेखन ने हिस्सा लेते हुए सरकार के समक्ष अपनी पांच सूत्री मांगों जमा बंदी सुधार, दस्तावेज लेखन प्राश्रमिक, कल्याण कोष स्थापना, प्रशिक्षुओं का दस्तावेज लेखन का अनियक्ति, कार्यालय में बैठकर कार्य हेतु शेड चर्चा की। इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय दस्तावेज लेखन उपाध्यक्ष सिन्हा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार बराबर दस्तावेज लेखन का शोषण करती आ रही है। जिसको लेकर प्रांतीय संघ द्वारा सत्र 2012 से सत्र 2021 तक अभी भी शोषण करने में कोई कसर नही छोड़ रही है। जिसको लेकर पूरे राज्य के दस्तावेज लेखन संघ ने अपनी पांच सूत्री मांगों को सरकार के समक्ष रखते हुए एक माह का समय दिया है। यदि सरकार हमारे एक माह के अवधि तक हमारी मांगो पर विचार हमारे प्रांतीय संघ के पक्ष में निर्णय नही देती है। हमारा पूरा प्रांतीय संघ कार्य बहिष्कार कर सरकार के खिलाफ अनिश्चिकालीन आंदोलन के एकजुट है। इस मौके पर भरत सिंह, रमेश कुमार सिन्हा, जैनुल अबुद्दीन खां, शंभु सिन्हा, रामबड़ाई लाल, कृष्णा सिंह, मनोज कुमार, अजय राज पटेल, पशुराम लाल, लालधारी सिंह सहित सैकड़ो दस्तावेज लेखन उपस्थित थे।
