रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : पटना,03 मार्च। बिहार कैबिनट ने मंगलवार की बैठक में 72879 प्रारंभिक और 8000 माध्यमिक स्कूलों के कोरोना के कारण बंद होने से शैक्षणिक सत्र 2020-21में स्कूलों में नामांकित सभी बच्चों को छात्रवृत्ति ,साइकिल और पोशाक की राशि पाने के लिए 75 फीसदी अटेंडेंस की अनिवार्यता खत्म करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।यह सिर्फ इस साल के लिए है। इससे पहली से 12वीं के दो करोड़ से अधिक बच्चों को लाभ मिलेगा। इसी माह बच्चों को राशि उनके खाते में भेजी जायेगी।
पोशाक योजना के तहत 1-2 के छात्रों को 600 रुपए, 3-5 के छात्रों को 700 रुपए, 6-8 के छात्रों को 1000 रुपए और 9-12 वीं के छात्रों 1500 रुपए मिलते हैं।
छात्रवृति योजना के तहत 1-4 के छात्रों को 600 रुपए, 5-6 के छात्रों को 1200 रुपए, 7-10 के छात्रों को 1800 रुपए मिलते हैं।
साइकिल योजना के तहत कक्षा 9 के सभी छात्र-छात्रा को 3000 रुपए मिलते हैं।
2020 में कोरोना की वजह से बंद रहे थे स्कूल, इसलिए दी गई नियमो में ढील।

