रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 अप्रैल 2021 : पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।लोग त्राहिमाम कर रहे हैं,अस्पतालों में बेड खाली नहीं है। कोरोना मरीज बिना इलाज के ही मर रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड को लेकर लोगों के पास कोई जानकारी नहीं होती। ऐसे में मरीज और परिजन अस्पतालों का चक्कर लगा रहे। इस परेशानी को दूर के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक पहल की गई है।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निजी-सरकारी अस्पतालों में बेड की उपलब्धता,ऑक्सीजन के बारे में जानकारी मुहैया कराने को लेकर एक बेवसाइट जारी किया है। उस बेवसाइट में आपको बेड ,आईसीयू में खाली बेड की पूरी जानकारी मिलेगी।
https://covid19health.bihar.gov.in/DailyDashboard/BedsOccupied
अगर आप अपने मोबाईल पर इसे डायल करेंगे तो एक पेज खुलेगा जिसमें पूरी जानकारी मिलेगी। पेज में संबंधित अस्पताल का एक फोन नंबर भी दिया गया है।


