रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 अगस्त 2021 : नोखा । थाना क्षेत्र के मुजुनु गांव में बिजली तार पर लगे पोल में करंट आने से एक भैंस की मौत हो गई। यह भैस दुधारू बताई जा रही हैं। जो कि मुजनु गांव के अरविंद कुमार यादव की बताई जा रही हैं। जिनकी कीमत 65 हजार बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में गांव में विद्युत प्रवाहित एक पोल के पास गई । पोल में बिजली आ जाने के कारण उसकी मौत हो गई।
