रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : अगर विपत्र की भुगतान समय पर उपभोक्ता द्वारा नही किया गया तो बिधुत कनेक्शन को काट दिया जायेगा, बताया जाता हैं कि बिधुत बिभाग ने छापेमारी दल का गठन किया गया है बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, बिधुत बिभाग के एसडीओ सोमनाथ. पासवान ने बताया कि डेहरी शहर वासियो से अपील किया जाता हैं कि अपना बिधुत बकाया विपत्र को मथुरी बिधुत कार्यालय में जामा करदे अन्यथा आपलोगों का कनेक्शन को काट दिया जायेगा, डालमियानगर थाना क्षेत्र के मौनिया बिगहा नाहर से आये दर्जनों लोगों ने एसडीओ से अपना फरियाद लगाया कि हमलोगों का नया बिधुत कनेक्शन दिया जाय साथ ही लोगों ने बिजली बिभाग के मिस्त्री पर आरोप लगाया है कि पैसा लेकर अबैध कनेक्शन दिया जा रहा है, जयभारती सेवा संस्थान के सचिव बिनय मिश्रा उर्फ बिनय बाबा के पहल पर एसडीओ ने लोगों को आधार कार्ड फोटो लाकर अपने कार्यालय में कनेक्शन का अपलाइ करने को कहा साथ ही बिधुत बिभाग के मिस्त्री को लगाया फटकार, एसडीओ ने कहा कि अबैध तरिके से बिधुत की चोरी कर बिधुत उर्जा का प्रयोग करते पकडे जाते है तो उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगा, राजस्व कि हो रही चोरी को लेकर रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है|
