रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 सितम्बर 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । अधिकारियों ने विधुत चोरी के विरूद्ध छापेमारी किया जिसमें तीन उपभोक्ताओं को चोरी से बिजली जलाते पकडा है। इन तीनो पर लगभग 40 हजार का जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाना में प्रथमिकी दर्ज कराई है।जेई हिमांशु भूषण ने बताया कि भुसउला निवासी मैनुदीन अंसारी को मीटर बाईपास कर व भडकुडिया निवासी मीणा देवी ,मंजु देवी के घर में बिजली काटने के बावजूद चोरी से बिजली जलाते पकडा गया है। इन सभी पर लगभग 40 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
