रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : बिजली चोरी के आरोप में दिनारा क्षेत्र के विभिन्न गांव में विद्युत विभाग की एसटीएफ टीम ने बिजली चोरी के आरोप में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है वह साथ ही जुर्माना भी किया गया है इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि दिनारा थाना क्षेत्र के सरना गांव निवासी स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह के औद्योगिक परिसर में टीम द्वारा छापेमारी की गई जिसमें वह बिजली चोरी करते पकड़े गए उनके ऊपर 10 लाख 43 हजार 262 रुपए का जुर्माना ठोका गया साथ ही दिनारा थाना क्षेत्र के खनीता गांव निवासी देव पूजन सिंह के बेटे दीपक कुमार पर करीब ₹91000 का जुर्माना ठोका गया बिजली चोरी के आरोप में दोनों लोगों पर दिनारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है साथ ही उन्होंने बताया कि इन दिनों बकाया राशि की वसूली के लिए बिजली विभाग की कार्य तेज कर दी गई है इस मामले में सासाराम शहर के गौरक्षणी मोहल्ला स्थित भी मेगा मार्ट मॉल का भी कनेक्शन काट दिया गया है जिनके ऊपर करीब साडे ₹400000 बिजली बिल बकाया है यदि बिजली बिल नहीं जमा करते हैं तो उनके ऊपर भी प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी की गई है|
