रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 जुलाई 2021 : दिनारा : प्रखंड मे नटवार थाना क्षेत्र के सरांव पंचायत अंतर्गत धनकुटिया गांव मे एक महिला की मौत बिजली की चपेट मे आने से हो गई। मीली जानकारी के अनुसार मृतक महिला गोरख नोनिया की पत्नी शैल देवी बताई जाती है। इस मामले मे नटवार थानाध्यक्ष ने बताया की परिजनो द्वारा पुलिस को शव नही देने का निर्णय लिया गया वहीं मृतक के परिजनो द्वारा इस मामले मे कोई आवेदन भी नही प्राप्त है।
