बिक्रमगंज । अनुमंडल क्षेत्र के बिक्रमगंज पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार बढ़ते हुए अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बिक्रमगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा , सूर्यपुरा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह , नासरीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर सघन रूप से दो पहिया , चार पहिया एवं सभी छोटी से बड़ी वाहनों का जांच किया गया । सघन जांच के दौरान अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों द्वारा सघन रूप से जांच की गई । जांच के क्रम में सभी वाहनों का डिक्की खोल कर जांच किया गया । अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों के थानाध्यक्षों ने बताया कि यह तलाशी अभियान निरंतर चलते रहेगा । सभी थानाध्यक्षों ने बताया कि वाहन चेकिंग की प्रक्रिया स्थल को बदल बदल कर जांच किया जाएगा । राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि बिना कागजात वाले वाहनों से जुर्माना के तौर पर ₹5000 वसूल किए गए । मौके पर सभी थानों के थानाध्यक्षों सहित पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network