रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज । शनिवार को बिक्रमगंज अंचलाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर ओवरलोडेड बालू लदे एक ट्रक को थाना चौक से स्थानीय पुलिस ने जब्त किया है । जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन ने बताया कि ओवरलोडिंग मामलें में बालू लदे एक ट्रक को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर संबंधित अधिकारियों के पास सूचना भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि जब्त ट्रक को स्थानीय पुलिस की निगरानी में रखा गया है ।


