आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 जनवरी 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। नगर परिषद बिक्रमगंज के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह एवं अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन ने वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर भिन्न भिन्न जगहों पर सख्ती के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवानों के सहयोग से मास्क चेकिंग अभियान चलाया । इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सीओ आलोक चंद्र रंजन ने बताया कि सड़कों पर घूम रहे बिना मास्क पहने 26 लोगों से कुल 13 सौ रुपए का चालान काटा गया । तो वहीं दूसरी ओर कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह के नेतृत्व में कुल 26 सौ रुपए का चालान काटा गया । साथ ही साथ अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को कड़ी हिदायत दी गई कि अगले बार बिना मास्क पहने दोबारा पकड़े गए तो वैसे लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
