बिक्रमगंज । प्रखंड बिक्रमगंज में पैक्सों ने किसानों के धान को खरीदने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है । प्रखंड में पिछले तीन दिनों में तीन पैक्सों ने 351 क्विंटल धान की खरीद की है । इसकी जानकारी देते हुए बीसीओ संतोष कुमार ने बताया कि प्रखंड के जोन्ही , घोसियां खुर्द व मानी पैक्स में धान की खरीद शुक्रवार से ही शुरू कर दी गई है । उन्होंने बताया कि जोन्ही पैक्स में 71 , मानी पैक्स में 249 एवं घोसियां खुर्द पैक्स में 31क्विंटल धान का खरीद की जा चुकी है । बाकी चार शेष पैक्सों में धान की खरीद बहुत जल्द ही शुरू कर दी जायेगी । बीसीओ ने बताया कि सभी पैक्सों का खरीद का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है । उसकी सूची पैक्स अध्यक्षों को उपलब्ध करा दी गई है । उन्होंने बताया कि धान की खरीद शुरू होने से किसान कुछ राहत को महसूस कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network