पुलिस ने शराब धंधेबाज को किया गिरफ्तार
बिक्रमगंज । बिक्रमगंज पुलिस ने तवेरा गाड़ी में लदे 31 कार्टन विदेशी शराब को किया बरामद । स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब धंधेबाज को किया गिरफ्तार । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के तुर्कवलिया निवासी सुभाष चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र पवन कुमार चौधरी तवेरा गाड़ी में लदे 31 कार्टन विदेशी शराब का खेप लेकर जैसे ही नगर परिषद बिक्रमगंज के वार्ड संख्या 11 के नहर पुल पर पहुंचा तो इसकी भनक स्थानीय पुलिस को गुप्तचरों द्वारा सूचना मिल गई थी । जिस दौरान तवेरा गाड़ी में लदे 31 कार्टन क्रेजी रोमियो 180 एमएल का पुलिस ने बरामद कर लिया । सूत्रों द्वारा बताया गया कि तवेरा गाड़ी में लदे विदेशी शराब के साथ – साथ शराब धंधेबाज को बुधवार को प्रातः गस्ती दल द्वारा गिरफ्त में ले लिया गया । तवेरा गाड़ी का नंबर DN09C1349 है जिसको स्थानीय पुलिस ने जब्त कर लिया है । इसकी जानकारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने दी ।
