रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास) । 14 वार्ड पार्षदों ने सभापति रब नवाज राजू के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का नोटिश दिया है । पूर्व उप सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में 14 वार्ड पार्षदों द्वारा हस्ताक्षरित अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह को सौपा गया है । गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पत्र की प्रति बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में भी रिसीव कराया गया है । इसके अलावा सभापति और जिला पदाधिकारी को निबंधित डाक से भेजा गया है । नगर पंचायत से नगर परिषद बनने के बाद पहली बार रब नवाज राजू 9 जून 2018 को सभापति निर्वाचित हुए । उसी दिन गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता भी उप सभापति बने,लेकिन करीब दो वर्ष दो माह के बाद 19 वार्ड पार्षदों द्वारा उप सभापति के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की नोटिश के बाद गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता ने उप सभापति पद से इस्तीफा दे दिया । कार्यपालक पदाधिकारी ने आवेदन मिलने की पुष्टि किया और बताया कि वे इस पत्र के आलोक में जो भी उचित कार्रवाई होगा करेंगे ।
