रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । बिक्रमगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रविवार को थाना क्षेत्र के खैराभूधर से दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया । जानकारी देते हुए बिक्रमगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को छापेमारी कर खैरा भूधर से मास्टर मुसहर एवं थिद्दा मुसहर को 25 लीटर देसी शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया । वहीं काराकाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के दहियाडी निवासी विनय शर्मा को 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । तो वहीं दूसरी ओर राजपुर पुलिस ने भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब साथ गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार । इसकी जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि 139 बोतल देसी टनाका शराब का बोतल , 998 पीस फ्रूटी का टेट्रा पैक एवं 36 बोतल रॉयल स्टेट के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर राजकुमार अमियावर का रहने वाला बताया जाता है । जो राजपुर किराये के मकान में रहकर शराब बेचने का काम करता था । उन्होंने बताया कि उक्त स्थल को चिन्हित कर छापेमारी कर राजपुर – नोखा रोड में स्थित किराये के मकान से रंगेहाथों तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।

